Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJDU told DC the problem of Chhota Govindpur

जदयू ने डीसी को बताई छोटा गोविंदपुर की समस्या

छोटा गोविंदपुर में अन्ना चौक से एनएच 33 स्थित पिपला मोड़ तक सड़क निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को युवा जदयू के प्रदेश सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 Feb 2020 05:13 PM
share Share
Follow Us on
जदयू ने डीसी को बताई छोटा गोविंदपुर की समस्या

छोटा गोविंदपुर में अन्ना चौक से एनएच 33 स्थित पिपला मोड़ तक सड़क निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को युवा जदयू के प्रदेश सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने पूरी अव्यवस्था का जिक्र किया है। साथ ही कहा है कि वहां उड़ रही धूल व दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। उन्होंने जलापूर्ति योजना के नाम पर हो रही दिक्कतों का भी जिक्र किया है और बताया है कि योजना के नाम पर जगह-जगह सड़क में गड्ढा कर उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है। इसलिए जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। यही नहीं सीवरेज सिस्टम नहीं होने की वजह से भी परेशानी हो रही है। उन्होंने उपरोक्त समस्याओं का समाधान जल्द किए जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा जदयू के प्रधान महासचिव कौशल कुमार सिंह के अलावा मनोज यादव, राजू कुमार, अभिषेक गुप्ता, सनी कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें