पुरुष और महिला टीम ने ईरान की टीमों को परास्त किया
गोवा में चौथी एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। भारतीय महिला टीम ने ईरान को 3-2 से हराया, जबकि पुरुष टीम ने 11-4 से जीत दर्ज की। झारखंड की ईशा सोनकर को महिला टीम का कप्तान बनाया गया, और पीयूष...
चौथी एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता का समापन गोवा में हुआ, जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना ईरान से हुआ। भारतीय महिला टीम ने ईरान टीम को 2 के मुकाबले 3 गोल से पराजित किया, वहीं भारतीय पुरुष टीम ने ईरान टीम को 4 के मुकाबले 11 गोल से पराजित किया। भारतीय महिला रोल बॉल में झारखंड की ईशा सोनकर का चयन किया गया, जिसे भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया। झारखंड राज्य के पीयूष पांडेय का चयन भारतीय पुरुष टीम में गोलकीपर के रूप में किया गया, जहां उसने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय पुरुष टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। झारखंड राज्य से ही ज्योति का चयन भारतीय महिला रोल बॉल टीम के कोच के रूप में किया गया एवं चंदेश्वर कुमार का चयन ऑफिशियल के रूप में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।