पीएचडी कोर्स वर्क में पूर्व सीएम की पत्नी मीरा मुंडा फर्स्ट डिवीजन से पास
पीएचडी गड़बड़ी मामले में लंबित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का परिणाम कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी होना शुरू हो गया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा कोल्हान...
पीएचडी गड़बड़ी मामले में लंबित पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का परिणाम कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी होना शुरू हो गया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा जारी कोर्स वर्क परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन हुई हैं। हिन्दी विभाग में कुल 40 परीक्षार्थियों ने पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। सभी 40 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। इसके अलावा उर्दू विभाग द्वारा जारी पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा में सात शोधार्थी सफल हुए हैं और एक अनुत्तीर्ण हुए हैं। शिक्षकों के अनुसार पीएचडी कोर्स वर्क के दौरान मीरा मुंडा नियमित कक्षा करती थीं। वह सामान्य महिला की तरह की कक्षा में आती थीं। उनकी बातचीत, स्वभाव शिक्षक एवं सहपाठियों के साथ काफी अच्छा रहा। हिन्दी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा. शशिलता ने कहा कि उनके कार्यकाल में मीरा मुंडा पीएचडी कोर्स वर्क की क्लास कर रही थीं। मीरा की खासियत यह थी कि कभी उन्होंने यह महसूस होने ही नहीं दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी हैं। कई बार वह विशेष कक्षा के लिए रांची से सुबह समय पर पहुंच जाती थीं। कुछ समझ नहीं पाने पर शिक्षकों से पुन: पूछती थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।