Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCyber Fraudsters Deceive Man of 31 459 Using Fake Ayushman Bharat Connection

आयुष्मान भारत का झांसा देकर ठगे 31 हजार

छोटागोविंदपुर के अवधेश कुमार से साइबर ठगों ने आयुष्मान भारत के नाम पर 31,459 रुपये ठग लिए। ठगों ने कहा कि उनका नंबर रशियन वेबसाइट से जुड़ गया है और इसे हटाने के लिए 350 रुपये का फॉर्म भरना होगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:40 PM
share Share

रशियन वेबसाइट से नम्बर जुड़े होने का झांसा देकर साइबर ठगों ने छोटागोविंदपुर निवासी अवधेश कुमार से 31 हजार 459 रुपये ठग लिए। उन्होंने आयुष्मान भारत के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 18 और 20 अगस्त को उन्हें एक फोन आया और कॉलर ने बताया कि वह आयुष्मान भारत के एनजीओ से बोल रहा है। उसके नम्बर को आयुष्मान से जोड़ने में परेशानी हो रही है, क्योंकि उनका नम्बर रशियन वेबसाइट, जो विदेश से संचालित होती है, उससे जुड़ गया है। इसे हटाने के लिए 350 रुपये का एक फॉर्म भरना होगा। उसने एक नम्बर दिया, जो गोविंद यादव का था और कहा कि रुपये इसी अकाउंट में जमा करने हैं। उसके बाद 10 बार में पैसों की मांग करते हुए उनसे 31 हजार 459 रुपये की निकासी कर ली गई। बाद में जब और पैसे मांगे जाने लगे तो उन्हें शक हुआ कि वे ठगों के चंगुल में फंस गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें