Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरCongress Protest Sparks Outrage Health Minister Banna Gupta Apologizes for Sikh Leader Poster Incident

सिख नेता का पोस्टर कुचलने का वीडियो वायरल, मंत्री ने माफी मांगी

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा एक सिख नेता के पोस्टर को कुचलने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद सिख समाज ने निंदा की। बन्ना गुप्ता ने माफी मांगी और कहा कि उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 12:23 PM
share Share

राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सिख नेता का पोस्टर कुचलने का वीडियो वायरल होने के बाद सिख समाज की ओर से निंदा की जाने लगी। इसके बाद बन्ना गुप्ता ने एक्स पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान लोग गलत तरीके से धार्मिक मुद्दा बताकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे माफी मांगते हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तस्वीर पर बन्ना गुप्ता द्वारा पैर रखने पर भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर न केवल सिखों की, बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है। नंदजी प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जब से उदय हुआ है, उनका एक ही मिशन है नफरत की दीवार खड़ी करना, हिंदू और सिखों की आस्था के साथ दूसरों का अपमान करना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें