Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुर76 B Tech Seats Vacant at NIT Jamshedpur After Final Counseling Special Counseling Announced

एनआईटी जमशेदपुर में बीटेक की 76 सीटें रह गईं रिक्त

एनआईटी जमशेदपुर में अंतिम काउंसिलिंग के बाद बीटेक की 76 सीटें रिक्त हैं। इन सीटों को स्पेशल काउंसिलिंग से भरा जाएगा। सीसैब ने रिक्त सीटों की मैट्रिक्स और ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक जारी किया है। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 6 Sep 2024 12:12 PM
share Share

एनआईटी जमशेदपुर में अंतिम राउंड की काउंसिलंग के बाद बीटेक की 76 सीटें रिक्त रह गई हैं। इसमें अलग-अलग सभी ब्रांच की सीटें हैं। इन सीटों को अब स्पेशल काउंसिलिंग से भरा जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीसैब) की ओर से रिक्त रह गई सीटों की सीट मैट्रिक्स जारी की गई थी। संस्थान में बची सीटों पर नामांकन के लिए ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में भी जारी की गई है। सीसैब की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में कुल 11 सीटें सामान्य काउंसिलिंग के बाद बची रह गईं हैं। इसी तरह कंप्यूटर साइंस में विद्यार्थियों के लिए 07 सीटें रिक्त हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 12 सीटें रिक्त हैं तो इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में कुल 08 सीटें बची हैं। जानकारी के मुताबिक, मेकानिकल इंजीनियरिंग में 12 सीटें खाली हैं, जबकि मेटलर्जिकल एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग में 20 सीटें रिक्त हैं। प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग ब्रांच में 6 सीटें रिक्त हैं।

इसी के साथ सीसैब की ओर से स्पेशल काउंसिलिंग के लिए एनआईटी जमशेदपुर के लिए नया ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक भी जारी किया है। इसी रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को स्पेशल ब्रांच में नामांकन मिलेगा। मसलन, सिविल इंजीननयरिंग के लिए होम स्टेट (अनारक्षित) विद्यार्थियों के लिए ओपननिंग रैंक 50474 है तो वहीं क्लोजिंग रैंग 51826 है। इसी तरह कंप्यूटर साइंस के लिए अदर स्टेट (अनारक्षित) के लिए ओपनिंग रैंक 9635 है तो क्लोजिंग रैंक 9968 रखा गया है। इसी तरह सभी ब्रांच के लिए क्लोजिंग व ओपनिंग रैंक जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें