Hindi Newsझारखंड न्यूज़illecit relationship with younger brother wife gives supari and killed

पत्नी से था अवैध संबंध, सगे बड़े भाई ने छोटी भाई की दी सुपारी; हो गई हत्या

छोटे भाई की पत्नी के साथ प्रेम संबंध में बड़े भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया। सेक्टर नौ शिवशक्ति कॉलानी स्थित ससुराल में रहनेवाले पटना निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव की हत्या उसके ही सगे बड़े भाई अजय गुप्ता ने 1 लाख 40 हजार रुपए की सुपारी देकर करायी थी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 May 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी से था अवैध संबंध, सगे बड़े भाई ने छोटी भाई की दी सुपारी; हो गई हत्या

छोटे भाई की पत्नी के साथ प्रेम संबंध में बड़े भाई ने खौफनाक कदम उठा लिया। सेक्टर नौ शिवशक्ति कॉलानी स्थित ससुराल में रहनेवाले पटना निवासी 25 वर्षीय धनंजय साव की हत्या उसके ही सगे बड़े भाई अजय गुप्ता ने एक लाख 40 हजार रुपए की सुपारी देकर करायी थी। हत्या की सुपारी मृतक के मित्र दुंदीबाग निवासी ऑटो चालक करण राय ने ली थी। इसके बाद करण ने चास के भगवती कॉलोनी निवासी अभिषेक महतो और शिवपुरी कालानी निवासी रोहित यादव को रुपए का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया। पुलिस ने अभिषेक और रोहित को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर लिया है।

यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को पिंड्राजोरा थानेदार के सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पांच मई की सुबह पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में हाइवे के किनारे धनंजय का शव बरामद होने के बाद पत्नी काजल की शिकायत पर केस दर्ज किया था। इसके बाद 72 घंटे के अंदर ही पुलिस हत्या में शामिल दो आरोपियों अभिषेक व रोहित को गिरफ्तार कर लिया। चास एसडीपीओ ने बताया कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, स्कूटी, मोबाइल, खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। मामले में मृतक का भाई व दोस्त फरार है, उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि चार मई की रात करण ने ही धनंजय (टोटो चालक) को पैसेंजर को स्टेशन छोड़ने का झांसा देकर बुलाया। उस वक्त आरोपी भाई अजय ससुराल में ही था। जब धनंजय टोटो लेकर करण के पास पहुंचा तो रोहित अभिषेक पैसेंजर बनकर साथ मौजूद थे। वहां से घुमाने का झांसा देकर अभिषेक व रोहित के साथ भेज दिया। हाइवे किनारे सभी ने शराब पी।

इसी क्रम में रोहित व अभिषेक ने चाकू मारकर धनंजय को मौत के घाट उतार दिया। पीछे से करण ने आकर धनंजय के टोटो को ठिकाने लगा दिया और घर चला गया। सब इंस्पेक्टर अभिषेक रंजन ने सीसीटीवी फुटेज टेक्निकल सेल डॉग स्क्वायड टीम की मदद से मामले को सुलझा दिया।

छोटे भाई की पत्नी से एकतरफा प्रेम

बिहार के पटना कंकड़बाग निवासी अजय गुप्ता का धनंजय सगा भाई था। अजय की शादी हरला थाना क्षेत्र की लक्ष्मी से हुई थी। लक्ष्मी की छोटी बहन काजल से अजय एकतरफा प्यार करता था, परंतु काजल धनंजय से प्रेम करती थी। एक साल पहले धनंजय के साथ शादी कर सेक्टर नौ शिव शक्ति कॉलोनी स्थित मायके में रही थी। इस शादी से नाखुश अजय की मारपीट कई बार भाई के साथ हो चुकी थी। आरोप है कि छोटे भाई की पत्नी को हासिल करने व मारपीट का बदला लेने के लिए उसने ही हत्या की सुपारी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें