हेमंत सोरेन के करीबी समेत 11 के यहां छापेमारी में कितना कैश निकला, 20 बैंक लॉकर से जुड़े दस्तावेज भी मिले
- आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर की यह कार्रवाई रांची में सात और जमशेदपुर में चार ठिकानों पर की गई।
आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर की यह कार्रवाई रांची में सात और जमशेदपुर में चार ठिकानों पर की गई। रांची में सुनील श्रीवास्तव के अशोक नगर के समीप रामदेव नगर स्थित आवास और बिल्डर दिनेश मंडल के अशोक नगर स्थित आवास के अलावा जमशेदपुर के कारोबारी गोविंद पारीख के आवास और झामुमो नेता सह कारोबारी गणेश चौधरी के गम्हरिया स्थित आवास और कार्यालय समेत इनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
15 लाख रुपए बरामद
आयकर सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर शाम तक चली छापेमारी में आयकर की टीम द्वारा जमशेदपुर के कई ठिकानों से करीब 15 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इन पैसों की गिनती मशीन मंगाकर की गई। इसके अलावा आयकर ने सरायकेला के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात के कार्यालय पर पहुंची। यहां भी टीम कागजातों को खंगालने में जुटी रही। आयकर सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव में फंड मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है। छापेमारी में कई तरह के दस्तावेज भी बरामद किए गए।
स्वैच्छिक अवकाश के बाद बनाए गए थे आप्त सचिव
सुनील श्रीवास्तव ने साल 2020 में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद से स्वैच्छिक अवकाश लिया था। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री का आप्त सचिव बनाया गया था। वे भवन निर्माण विभाग में कार्यरत रह चुके हैं। वहीं, सरायकेला में झामुमो नेता सह गणेश चौधरी सीएम के काफी करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्हें सरायकेला विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। आयकर टीम दिनेश मंडल के साथ सुनील श्रीवास्तव व अन्य लोगों के संबंधों की भी जांच में जुटी हुई है। दिनेश मंडल अरगोड़ा में बन रहे ट्वीन टावर का पार्टनर भी है।
छापे में शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज मिले
आयकर सूत्रों के मुताबिक शनिवार को छापेमारी के दौरान आयकर की टीम को सुनील श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों के ठिकानों से शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इसमें पिछले साल 12 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन भी शामिल हैं। यह कंपनी बिल्डर दिनेश मंडल की बताई जा रही है।
20 बैंक लॉकर से जुड़े दस्तावेज भी मिले
इस मामले में आयकर दिनेश मंडल के साथ सुनील श्रीवास्तव व अन्य लोगों के संबंधों की भी जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर मामले में संबंधित चार्टेड अकाउंटेंट को भी तलब करने की तैयारी है। इसके अलावा आयकर को छापेमारी में एक संदिग्ध व्यक्ति के नाम पर 20 बैंक लॉकर से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। जानकारी के अनुसार, दिनेश मंडल अरगोड़ा में बन रहे ट्वीन टावर का पार्टनर भी है।
मेरे घर के रसोइये के यहां भी छापेमारी हो जाए तो अचरज नहीं: सीएम हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वरीय आप्त सचिव के घर आयकर छापेमारी से जुड़े सवाल पर कहा है कि यह राजनीति से प्रेरित है। अब देश के संवैधानिक संस्थानों का क्या हाल हो गया है यह किसी से छुपा नहीं है। राज्य में पहले भी चुनाव हुए हैं, लेकिन चुनाव के बीच में इस प्रकार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई कभी नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों के पीछे कौन-कौन लोग हैं, ये सब राज्य के लोग समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब आगे उनके घर के रसोइये, माली, ड्राइवरों के यहां भी यदि छापेमारी हो जाए तो अचरज नहीं होगा। केंद्रीय एजेंसियों के लिए इस तरह की छापेमारी का काम केवल गैर भाजपा शासित राज्यों के लिए है।
किसके यहां, कहां छापे
● सुनील श्रीवास्तव रांची में अशोक नगर के समीप रामदेव नगर स्थित आवास
● दिनेश मंडल (बिल्डर) रांची में अशोक नगर स्थित आवास
● गोविंद पारीख (कारोबारी) जमशेदपुर स्थित आवास
● गणेश चौधरी (झामुमो नेता सह कारोबारी) सरायकेला के गम्हरिया स्थित आवास और कार्यालय
● उदय सिंह (कारोबारी) गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंजनिया स्थित इस्पात कंपनी के कार्यालय