Hindi Newsझारखंड न्यूज़Horrific road accident in Jharkhand, vehicle collided with tree, mother, sister n daughter of JMM leader died

झारखंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराया वाहन; झामुमो नेता की मां, बहन और नवविवाहिता बेटी की मौत

मृतकों की पहचान अमरदीप प्रसाद की नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26), उनकी बहन पिंकी देवी (40) और उनकी मां बिमली देवी (75) के रूप में हुई है। जो कि माता भद्रकाली के मंदिर के दर्शन करके लौट रही थीं।

Sourabh Jain पीटीआई, चतरा, झारखंडSat, 26 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराया वाहन; झामुमो नेता की मां, बहन और नवविवाहिता बेटी की मौत

झारखंड के चतरा जिले में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गए। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के गंधारियां गांव के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। दुर्घटना में झामुमो नेता के परिवार की तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार छह अन्य लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि रखेद गांव के रहने वाले झामुमो नेता अमरदीप प्रसाद का परिवार चार पहिया वाहन से इटखोरी प्रखंड में स्थित माता भद्रकाली मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान वहां से लौटते वक्त यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया, 'दोपहर करीब दो-ढाई बजे मंदिर से लौटते समय चालक को अचानक झपकी आ गई और वाहन गंधारिया गांव के पास पेड़ से जा टकराया। जिससे यह हादसा हो गया।'

मृतकों की पहचान स्थानीय JMM नेता अमरदीप प्रसाद की मां बिमली देवी (75), उनकी बहन पिंकी देवी (40) और उनकी नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज पहले चतरा के सदर अस्पताल में किया गया और फिर बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान अमरदीप प्रसाद की नवविवाहिता बेटी आम्रपाली कुमारी (26), उनकी बहन पिंकी देवी (40) और उनकी मां बिमली देवी (75) के रूप में हुई है।
अगला लेखऐप पर पढ़ें