देवघर एसपी को हटाए जाने पर भड़के हेमंत सोरेन, चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
- सीएम सोरेन ने बुधवार को लिखा कि दलित आईएएस अफसर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया। अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। आखिर क्यों दलितों, आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए देवघर एसपी को हटाए जाने से संबंधित चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में सवाल उठाया है। सीएम सोरेन ने बुधवार को लिखा कि दलित आईएएस अफसर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया। अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। आखिर क्यों दलितों, आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है?
क्या है पूरा मामला
भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित करने के लिए तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल मांगा है। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी उन्हें देवघर से ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्य से हटाया था। उन पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने के आरोप पर कार्रवाई की गई थी। लोकसभा चुनाव के बाद फिर से उनकी पदस्थापना देवघर में की गई।
हेमंत सोरेन हताश, सरकार जाने का डर: बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन हताशा में हैं। उन्हें इस बात का आभास हो चुका है कि उनकी सरकार जा रही है। मरांडी ने कहा कि पंच प्रण भाजपा की प्रतिबद्धता है। सरकार बनने पर इसे हर हाल में लागू किया जाएगा। गोगो दीदी योजना भी लागू की जाएगी। हेमंत सरकार की तरह भाजपा का यह चुनावी एजेंडा नहीं है। हेमंत सरकार चुनाव आने पर महिलाओं को 1000 रुपए महीना देना शुरू की।
मरांडी ने कहा कि भाजपा के गोगो दीदी योजना के तहत प्रति महीना 2100 रुपए देने की घोषणा करने पर झामुमो ने इसे बढ़ाकर 2500 रुपए करने का ऐलान कर दिया। अब हेमंत सोरेन चुनावी सभा में महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं। हेमंत सोरेन इस मामले में खुद ही स्पष्ट नहीं हैं कि वह क्या करेंगे। ऐसे में आम लोग उन पर भरोसा नहीं कर पाएंगे।