खपिया में धूमधाम से मनाया गया सरहुल
केरेडारी के बुंडू पंचायत में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाई गई। पहान विमोहन गंझू ने पूजा से पहले झखरा में पानी भरा। पानी लबालब होने से लोगों का मानना है कि इस बार मानसून अच्छा होगा। समारोह में सैकड़ों लोग...

केरेडारी।प्रतिनिधि प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बुंडू पंचायत स्थित बटुका, खपिया गांव में सरहुल पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहान विमोहन गंझू के द्वारा झखरा यानि सरना स्थल पर सोमवार की रात्रि में ही घड़ा में पानी भर कर रखा गया था। सुबह में जब पहान के द्वारा घड़ा में पानी देखा गया तो घड़ा में पानी लबालब भरा था । लोगो का मानना है कि यदि घड़ा पानी से लबालब भरा रहे, तो इससे पता चलता है कि इस बार मानसून अच्छा होगा। पहान ने पूरे विधि विधान से सरना स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद वहां से पहान को ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ मेलाटांड लाया। बटुका खपिया के युवक युवतियां ढोल और मांदर के थाप पर जमकर थिरकते नजर आए। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य बुंडू मोहन कुमार ,पहान वीर मोहन गंझू ,बालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो ,पूजा समिति के अध्यक्ष मनेश उरांव, , वीरेंद्र उरांव, दीपक साहू उपेंद्र यादव, उदयनाथ महतो, राजमणि तिर्की ,रामचंद्र उरांव समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।