तुर्किए, अजरबैजान से सेब का आयात बंद करें, हिमाचल सीएम की पीएम मोदी से अपील; क्या वजह
Pm modi: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी से तुर्किए और अजरबैजान से आने वाले सेबों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल के बागवानों को काफी नुकसान होता है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने प्रधानमंत्री मोदी से तुर्किए और अजरबैजान से सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। भारत मंडपम में हुई नीति आयोग की बैठक के दौरान हिमाचल सीएम ने अनुरोध किया कि हिमाचल के सेबों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए तुर्किए और अजरबैजान से आ रहे सेबों पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा सुखू ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर भी बातचीत की।
नीति आयोग की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सुखू ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से तुर्किए और अजबैजान से आ रहे सेबों के कारण हमारे हिमाचल के सेबों की गिरती कीमत के बारे में अपनी चिंता जाहिर की। मैंने उन्हें बताया कि इससे हमारे बागवानों को कितनी हानि होती है। उनसे अनुरोध किया कि केंद्र सरकार वहां से आने वाले सेबों पर प्रतिबंध लगा दे। पीएम मोदी ने मेरे इस सुझाव को लेकर कहा कि वह इस पर विचार करेंगे और इस बात का ध्यान रखेंगे कि हिमाचल के बागवानों का नुकसान न हो।"
सुखू ने कहा, "इसके अलावा मैंने उनसे कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के बारे में भी बात की और कहा कि विस्तार लागत का 50 फीसदी हिस्सा राज्य सरकार देने के लिए तैयार है, जबकि बाकी का 50 फीसदी केंद्र सरकार उपलब्ध कराए।"
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखू ने तुर्किए से आने वाले सेबों के आयात पर बैन लगाने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब पूरे देश में तुर्किए और अजरबैजान के खिलाफ माहौल बना हुआ है क्योंकि इन्हीं दोनों देशों ने मुख्य रूप से ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया था। इतना ही नहीं तुर्किए की तरफ से पाकिस्तान को ड्रोन्स भी उपलब्ध कराए गए थे, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के ऊपर हमला करने के लिए किया था। तुर्किए हमेशा से कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता हुआ आया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्किए को लेकर पूरे देश में भावनाएँ भड़की हुई हैं।