Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHazaribagh Students Shine Placements at Google and Jasper with High Salary Packages

यूसेट की छात्रा को मिला 21 लाख रुपये प्रति वर्ष का जॉब ऑफर

हजारीबाग के यूसेट कॉलेज की छात्राओं ने बड़ी कंपनियों में नौकरी पाई है। स्वेता कुमारी शर्मा को जस्पे से 21 लाख का ऑफर मिला है, जबकि अलंकृता साक्षी को गूगल से 60 लाख का पैकेज। इन सफलताओं ने कॉलेज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 14 Sep 2024 02:18 PM
share Share

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूसेट के छात्र छात्राओं का बड़ी-बड़ी कम्पनियों में प्लेसमेंट मिलने से इससे ना सिर्फ काॅलेज बल्कि विवि की शाख भी देश स्तर पर बढ़ गई है। इसकी एक बानगी उस समय देखने को मिली जब यूसेट के दो छात्राओं ने बेहतर पैकेज के साथ जस्पे और गूगल जैसी नामचीन बड़ी कंपनियों में जाब प्लेसमेंट हुआ। इसमें बीटेक सत्र 2020-24 बैच की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा स्वेता कुमारी शर्मा को जस्पे टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 21 लाख प्रति वर्ष का जॉब ऑफर मिला है। इनका चयन प्रोडक्ट इंजीनियर 1 के पद पर किया गया है। ज्ञात हो कि फ्रेशर विद्यार्थी के तौर पर यूसेट के इतिहास में रीति कुमारी और समीर कुमार गुप्ता के बाद 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से ज्यादा पैकेज पाने वाली स्वेता तीसरी छात्रा बन गई हैं।

हजारीबाग से बीटेक करने वाली छात्रा को गूगल में 60 लाख का पैकेज

2015 -19 बैच की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा अलंकृता साक्षी को गूगल से सिक्यूरिटी एनालिस्ट के पद का जॉब ऑफर प्राप्त हुआ । उसे 60 लाख का पैकेज का ऑफर हुआ है। हालांकि छात्रा ने पैकेज बताने से इंकार कर दिया। हज़ारीबाग़ से बीटेक की पढ़ाई की है। अलंकृता की क़ाबिलियत ने गूगल में दिलाई 60 लाख की नौकरी । मूलतः बिहार के भागलपुर में रहने वाली अलंकृता साक्षी का सिलेक्शन दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी गूगल में हुआ है। साफ्टवेयर इंजीनियर साक्षी 60 लाख के पैकेज पर चयनित हुई हैं। इसके पहले वह विप्रो और सैमसंग समेत अन्य कंपनियों में जॉब कर चुकी हैं। अलंकृता के पति मनीष कुमार बेंगलुरु में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अलंकृता के माता-पिता झारखंड के कोडरमा में रहते हैं। अलंकृता की शुरुआती पढ़ाई कोडरमा में हुई है।

इंटर कोडरमा के जवाहर नवोदय विद्यालय से किया। इसके बाद बीटेक करने हजारीबाग चली आई । बीटेक के बाद अलंकृता बेंगलुरू चली गईं। उनके पति मनीष भी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।फ़िलहाल अलंकृता को गूगल ने सालाना 60 लाख रुपए की नौकरी में रखा है। जानकारी के अनुसार इस सफलता से पहले अलंकृता ने विप्रो कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद अर्न्स्ट एंड यंग में सिक्योरिटी एनालिस्ट के तौर पर काम किया।यह जानकारी निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने दी। उन्होंने यूसेट की छात्राओ को मिली इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही है। स्वेता कुमारी शर्मा व अलंकृता साक्षी की सफलता से पूरे यूसेट में हर्ष का माहौल है। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष राहुल रंजन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ बुद्धदेव महतो सहित अन्य सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों ने उक्त छात्राओं की सफलताओं पर हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें