Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़हजारीबागHazaribagh Market Faces Garbage Crisis Shopkeepers and Customers Struggle

मटवारी नगरपालिका मार्केट के सामने ही फेंका जाता है कचरा

हजारीबाग के मटवारी नगरपालिका मार्केट में कचरा फेंकने की समस्या से दुकानदार और ग्राहक परेशान हैं। गंदगी से बदबू फैलती है और पार्किंग की कमी से जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर निगम ने सफाई की कोशिश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 19 Sep 2024 06:16 PM
share Share

हजारीबाग प्रतिनिधि मटवारी नगरपालिका मार्केट के सामने कचरा फेकने से लोग परेशान है। उस मार्केट में काफी दुकान है जो मैदान के एक ओर बना हुआ है। इस मार्केट में पूजा सामग्री से लेकर खाने का सामान भी बिकता हैं। गंदगी से आने वाले बदबू से दुकानदार और ग्राहक दोनो परेशान रहते है। हालांकि मार्केट के सामने कचरा जमा करने को लेकर हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से कई बार उठाया। इस पर नगर निगम ने समय समय पर सफाई भी कराते रहा। मार्केट के सामने लगने वाली दुकान से जो कचरा निकलता है, उसे रोड के उस पार फेंक दिया जाता है। इस कचरा का नियमित उठाव नहीं होने से बदबू आने लगती है। इससे मार्केट के दुकानदार भी परेशान रहते है। कचरा फेंकने वाले को रोकने की हिम्मत भी मार्केट के दुकानदार नहीं जुटा पाते है। मार्केट के सामने पार्किंग की समस्या भी रहती है। यहां पर बेतरतीब ढंग से दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़ा कर दिया जाता है। इससे मार्केट के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जाम से छुटकारा पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इससे दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान नजर आते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें