डॉग शो में डॉबरमैन को मिला बेस्ट इन शो का अवार्ड
शहीद निर्मल पार्क में रविवार को दूर दराज के डॉग लवर जुटे। अवसर था हजारीबाग सिटी केनाइन एसोसिएशन के तहत मेगा डॉग शो का। इसमें विभिन्न नस्ल के कुत्तों को लेकर उनके पालक पहुंचे...
शहीद निर्मल पार्क में रविवार को दूर दराज के डॉग लवर जुटे। अवसर था हजारीबाग सिटी केनाइन एसोसिएशन के तहत मेगा डॉग शो का। इसमें विभिन्न नस्ल के कुत्तों को लेकर उनके पालक पहुंचे थे। हजारीबाग के अलावा दूसरे राज्य से भी कई प्रतिभागी पहुंचे थे। जिसमें बेस्ट इन शो का पुरस्कार डाबरमैन को दिया गया। यह डॉग संतजेवियर्स के शिक्षक और हर्न गंज निवासी अजय कोंगाड़ी का है। उनका एक और डॉग जर्मन शेफर्ड ब्रीड राउंड में पहला स्थान पाया। इस शो में अमेरिकन बुली ,रॉटवेलर, लैबराडोर ,ग्रेट डेन, सेंट बर्नार्ड ,जर्मन शेफर्ड, मिक्स ब्रीड, हस्की, गोल्डन रिट्रीवर और अन्य नस्ल के कुत्तों को लाया गया था। जिसमें हस्की आकर्षण का केंद्र रहा। यह थे जूरी: रिटायर्ड आईजी दीपक वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रिकू वर्मा और तरुण नायक जज के तौर पर उपस्थित थे। दीपक वर्मा ने इस शो को सराहना की। मौके पर डॉक्टर हसन ने निशुल्क रेबीज वैक्सीन भी किया। इस शो का मंच संचालन निशांत सिंह द्वारा किया गया। इस शो को सफल बनाने में निदेशक देव प्रताप सिंह, अंकित आनंद, आकाश सिंह, उज्जवल प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह, गोपाल सिंह, निर्भय कुमार, अमन कुमार का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में जदयू नेता राकेश गुप्ता भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।