इचाक में लूटपाट के दौरान हत्या की घटना पर जिप अध्यक्ष ने जाहिर की चिंता
इचाक के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या की घटना पर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। पहले भी लूट की...

इचाक प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर की लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या मामले में चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने जिस तरह दिन के उजले में घटना को अंजाम दिया है, वह पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दिया है। उन्होंने जिले के एसपी अरविंद कुमार सिंह से घटना में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले आलू व्यापारी और धान व्यापारी राजेश मेहता से मोटी रकम लूटी गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।