विश्व मधुमेह दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर का आयोजन
विश्व मधुमेह दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में एक मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 42 रोगियों की जांच की गई, जिसमें 16 सब सेंटर से 121 मरीज शामिल थे। डॉक्टरों ने असंयमित खान पान से मधुमेह के...
बरही प्रतिनिधि। विश्व मधुमेह दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। शिविर में उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ अंकुर विहान, डॉ स्वीटी कुमारी समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। शिविर में कुल 42 मधुमेह रोगियों की जांच की गई। उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि बरही अनुमंडलीय अस्पताल के सब सेंटर भंडरा, गारुकुरहा,सरैया, परतन, करमा ,करियातपुर, कुंडवा, पचमाधव, पदमा, गौरियाकरमा, चंपाडीह समेत 16 सब सेंटरो में 121 मरीजों की डायबिटीज जांच की गई। डॉ प्रकाश ज्ञानी ने लोगों को बताया कि असंयमित खान पान से मधुमेह की बीमारी खतरनाक दर से बढ़ रही है। डायबिटीज के लक्षण होने पर चीनी और कार्बोहाइड्रेट का सेवन नहीं करना चाहिए। एक समय में कम से कम भोजन करना चाहिए। भोजन में फाइबर और अंकुरित अनाज को शामिल करना चाहिए। ब्लड कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को हमेशा नियंत्रित रखना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।