ज्योतिर्विद डॉ संजय सिंह काशी ज्योतिष प्रभाकर सम्मान से सम्मानित
हजारीबाग में काशी ज्योतिष संस्थान द्वारा केंद्रीय तिब्बतियन विश्वविद्यालय, सारनाथ में 'आयुर्ज्योतिष' शीर्षक पर सेमिनार आयोजित किया गया। डॉ संजय सिंह को ज्योतिष के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए काशी...
हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। ज्योतिषियों और ब्राह्मणों की पावन नगरी वाराणसी में काशी ज्योतिष संस्थान, वाराणसी के द्वारा केंद्रीय तिब्बतियन विश्वविद्यालय, सारनाथ, वाराणसी के सभागार में आयुर्ज्योतिष शीर्षक के अंतर्गत आयुर्वेद में ज्योतिष का महत्व विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय माँ तारा ज्योतिष प्रतिष्ठान के संस्थापक ज्योतिर्विद डॉ संजय सिंह को भी आमंत्रित किया गया था। उल्लेखनीय है कि डॉ संजय सिंह को ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में तीस वर्षों से अधिक का अनुभव है और इस अवधि में हजारों लोग लाभान्वित हो चुके है। उक्त सेमिनार में डॉ संजय सिंह द्वारा आयुर्वेद में ज्योतिष के महत्व पर दिए गए वक्तव्य को उपस्थित ज्योतिषियों एवं पंडितों द्वारा करतल ध्वनि के साथ प्रशंसा की गयी और ज्योतिषीय जगत में प्रसिद्ध डॉ अजय भाम्बी जी, डॉ एचएस रावत जी, डॉ अरुण बंसल जी, डॉ दिवाकरण कुप्पाकट्टू जी और आचार्य डॉ अंजन जी जैसे अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों के निर्णायक मंडली के द्वारा किए गए आकलन के आधार पर उन्हें स्वर्ण पदक के साथ काशी ज्योतिष गौरव सम्मान और काशी ज्योतिष प्रभाकर सम्मान से विभूषित किया गया है। पिछले महीने बंगलुरू में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में डॉ संजय सिंह को डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। डॉ संजय सिंह को पूर्व में भी ज्योतिष मार्तंड, ज्योतिष रत्न, ज्योतिष महर्षि, ज्योतिष ब्रह्मचार्या जैसे अलंकारों से विभूषित किया जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।