गावां और तिसरी का छात्र युवा सम्मेलन का आयोजन
गावां प्रखंड मुख्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा छात्र युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने युवाओं को वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में उनकी भूमिका के बारे में बताया।...
गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड मुख्यालय में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा की ओर से गावां और तिसरी प्रखंड का छात्र युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें दोनों प्रखंडों से काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सम्मेलन में पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मुख्य रूप से मौजूद थे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिप सदस्य पवन चौधरी एवं संचालन जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने किया। मौके पर सम्मेलन में युवाओं को वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष से अवगत कराते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया। पूर्व विधायक यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं की भविष्य को अंधकार में धकेल दिया। रोजगार और नौकरी के नाम पर ये लगातार ठगे जा रहे हैं। आज देश में युवाओं की एक बड़ी आबादी है। झारखंड में भाजपा सत्ता पर काबिज होने के लिए तरह-तरह की योजनाओं का लॉलीपॉप दे रही है। जब राज्य में भाजपा सत्ता में थी तो आंगनबाड़ी सेविकाओं और पारा शिक्षकों को पीटा जाता था। जब सत्ता से बेदखल हुई और अब चुनाव आया तो बौखलाकर दूसरे राज्यों के नेताओं को उतार रही है।
चुनाव आया तो बाबूलाल सड़क का शिलान्यास कर रहे: राजकुमार
पूर्व विधायक ने कहा कि जब विस चुनाव नजदीक आ गया तो विधायक बाबूलाल मरांडी सड़क का शिलान्यास कर रहे। इससे पहले वह क्षेत्र में कभी नजर नहीं आते थे। आज गदर पावर ग्रिड एनओसी के अभाव में चालू नहीं हो पाया। गावां और तिसरी प्रखंड में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण बेटियों उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है। लेकिन इन तमाम मुद्दों को लेकर विधायक बाबूलाल मरांडी ने आजतक विधानसभा में आवाज नहीं उठायी। इस बार विधानसभा चुनाव में धनवार से बाबूलाल मरांडी का विदाई तय है।
मौके पर सम्मेलन में नागेश्वर यादव, रामेश्वर चौधरी, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, मुन्ना राणा, गणेश यादव, कन्हाय राम, आनंदी यादव, अकलेश यादव, सकलदेव यादव, जयनारायण यादव, अशोक मिस्त्री समेत कई उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।