महिला कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी एनसीसी की ट्रेनिंग
गिरिडीह के श्री आर के महिला कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण की स्वीकृति मिली है, जिससे छात्राएं सेना में भर्ती होने की तैयारी कर सकेंगी। 30 सितंबर को कैडेट चयन के लिए अधिकारियों की टीम कॉलेज आएगी। विधायक...
अजय सिंह गिरिडीह। श्री आर के महिला कॉलेज में पढ़नेवाली छात्राएं भी अब एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर सकेंगी। जिले की एकमात्र महिला कॉलेज में एनसीसी प्रारंभ करने की स्वीकृति मिल गई है। इसी सत्र से महिला कॉलेज में एनसीसी की ट्रेनिंग शुरू होगी। पहली बार महिला कॉलेज में एनसीसी ट्रेनिंग के लिए स्वीकृति मिली है। एनसीसी में प्रवेश के लिए छात्राओं को फॉर्म भी मिलना शुरु हो गया है।
प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सान्याल ने बताया कि महिला कॉलेज में एनसीसी की गर्ल्स यूनिट खोलने की अनुमति के लिए चार साल से प्रयास किया जा रहा था। निवर्तमान प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कॉलेज में एनसीसी यूनिट के लिए प्रयास शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने इस प्रयास को जारी रखा और कई बार एनसीसी के लिए पत्राचार किया। बताया कि एनसीसी की इंचार्ज पूनम प्रभा मुंडू को बनाया गया है।
कैडैट के चयन के लिए 30 सितंबर को आएगी टीम : प्राचार्य डॉ मधुश्री सान्याल ने बताया कि कैडेट के चयन के लिए 30 सितंबर को एनसीसी 32 बटालियन हजारीबाग से अधिकारियों की टीम कॉलेज पहुंचेगी। शारीरिक जांच, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट समेत अन्य प्रक्रियाओं के तहत कैडेट का चयन किया जाएगा। बताया कि प्रशिक्षण के लिए सीट की लिमिट अभी तय नहीं की गई है।
विधायक के प्रयास से मिला प्ले ग्राउंड : प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में प्ले ग्राउंड नहीं रहने के कारण एनसीसी प्रशिक्षण शुरू करने में समस्या आ रही थी। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के प्रयास से प्ले ग्राउंड की समस्या का निदान हुआ है। कॉलेज से नजदीक गिरिडीह प्लस टू उवि गिरिडीह के ग्राउंड में एनसीसी का प्रशिक्षण होगा। विधायक के प्रयास से डीईओ व विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अनुमति मिल गई है। बताया कि सप्ताह में दो दिन उक्त प्ले ग्राउंड में छात्राएं एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
लड़कियों को सेना में जाने के लिए सुनहरा अवसर: डॉ अनुज : गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग के बाद लड़कियों को सेना में जाने के लिए सुनहरा अवसर मिलेगा। प्राचार्य डॉ. अनुज ने बताया कि बी और सी की परीक्षा पास करनेवाले एनसीसी कैडेटों को रक्षा विभाग में नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाती है। इसे लेकर होनेवाली एसएसबी (स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड) की लिखित परीक्षा उन्हें नहीं देनी पड़ती है। केवल शारीरिक जांच के आधार पर उनकी नियुक्ति कर ली जाती है। इसके अलावा सैनिक सेवा के कई विभागों में उन्हें छूट मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।