Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहWild Elephants Cause Havoc in Lutiano Village Farmers Demand Compensation

सरिया के लुतियानो गांव मे जंगली हाथियों का उत्पात

सरिया वन क्षेत्र के लुतियानो गांव में जंगली हाथियों ने फसलों को बर्बाद किया। तीन हाथी गांव में घुस आए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया लेकिन कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 08:05 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया वन क्षेत्र के लुतियानो गांव मे जंगली हाथियों ने गुरुवार सुबह जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने फसलों को भी रौंद दिया। लुतियानो निवासी लखन मेहता ने बताया कि जंगली हाथियों का उत्पात लगातार कहर बरपा रहा है। सुबह करीब तीन हाथी गांव पहुंचे तो अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। लेकिन विभाग के लोग नहीं पहुंच सके। तब स्थानीय ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से खदेड़ दिया। हाथी धान के खेत में पहुंच कर धान को रौंद कर बर्बाद कर दिया। किसान दिनेश मांझी, दीपलाल मांझी, महादेव हांसदा, नारायण मांझी ने बताया कि जंगली हाथियों के द्वारा धान, मडुवा, मकई की खेती को बर्बाद कर दिया गया है। किसी तरह खेत व गांव से हाथियों को भगाया गया। हाथी परसिया जंगल के रास्ते गांव में पहुंचे थे। इसको बगोदर के अड़वारा जंगल की तरफ भगाया गया लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई पदाधिकारी नहीं आया। जिसे लेकर स्थानीय लोगो में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि इन हाथियों के लिये वन विभाग कोई मुकम्मल व्यवस्था क्यों नहीं करता है।

इस बाबत रेंजर सुरेश राम ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिये टीम गठित की गई है। साथ ही जो किसान का नुकसान हुआ है वे फ़ोटो के साथ आवेदन दें मुआवाज़ा की राशि मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें