वेतन नहीं मिला तो एक सप्ताह से ठप कर दी है जलापूर्ति
चिरकी-मधुबन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कर्मचारियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर कामकाज ठप कर दिया है। जलापूर्ति बंद होने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीण पानी की जुगाड़ में परेशान...
पीरटांड़, प्रतिनिधि। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर चिरकी-मधुबन ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया है। अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप कर दिया है। जलापूर्ति बंद होने से चिरकी से लेकर मधुबन तक पेयजल संकट गहरा गया है। योजना पर आश्रित ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की जुगाड़ में ग्रामीण इधर उधर भटक रहे हैं। बताया जाता है कि चिरकी-मधुबनवासियों की प्यास बुझानेवाली ग्रामीण जलापूर्ति योजना ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। जलापूर्ति योजना बंद होने से चिरकी से लेकर मधुबन तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की जुगाड़ में ग्रामीणों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जलापूर्ति योजना से जुड़े आधा दर्जन कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया है। वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारी अड़े हुए हैं। कर्मचारियों ने तय किया है कि जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा तबतक जलापूर्ति चालू नहीं की जायेगी।
ग़ौरतलब है कि चिरकी व मधुबन वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्षों पहले जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई थी। बराकर नदी में पंप हाउस तैयार कर पाइपलाइन के जरिये मधुबन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी फिल्टर कर जलापूर्ति शुरू की गई, पर धीरे धीरे जलापूर्ति योजना दम तोड़ रही है। जलापूर्ति योजना आए दिन समस्याओं से घिरी रहती है। इसका कारण कभी तकनीकी खराबी तो कभी नदी सुखना बताया जाता रहा है। पर इस बार कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप कर दी है। जलापूर्ति योजना ठप होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। इस बाबत जलापूर्ति योजना के कर्मचारी दिनेश रजवार ने कहा कि लंबे समय से वेतन बकाया है। मधुबन में मोटी रकम वसूली के बाद भी वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। लम्बे समय से वेतन भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। बाध्य होकर कर्मचारियों ने जलापूर्ति करने की योजना बनाई है। कहा कि जबतक बकाया वेतन भुगतान नहीं होता है जलापूर्ति ठप रखी जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।