जांच के दूसरे दिन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा
गांडेय प्रखंड के घाटकुल पंचायत में ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार फूल-बानो के खिलाफ हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर उन्हें समय पर राशन नहीं देता और वितरण में कटौती करता है। जांच के बाद भी...
गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के घाटकुल पंचायत के घाटकुल गांव में गुरुवार को लगभग 100-150 की संख्या में ग्रामीणों ने जमा होकर फूल-बानो नामक पीडीएस दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया। बुधवार को बीडीओ के आदेश के बाद जनसेवक नुमाई दास के द्वारा पंचायत के 5 डीलरों की जांच करना और जांच के एक दिन बाद ग्रामीणों के द्वारा हंगामा करने से प्रखंड प्रशासन की जांच को भी संदेह से देखा जा रहा है। गुरुवार को कार्डधारियों ने एकत्रित होकर उक्त डीलर पर संयुक्त रुप से अंगूठा लेकर राशन नहीं देने, राशन वितरण में भारी मात्रा में कटौती करने, ससमय पर राशन नहीं देने सहित अन्य आरोप लगाए। हंगामा करनेवाले ग्रामीणों में शहनाज खातुन, रुखसाना खातुन, साजदा खातुन, रुकसाना बीवी, जैनब बीवी, समीना खातुन, मेहरुन बीवी, मैमुन निशा, कुद्दुश मियां, अताउल अंसारी, मजीद मियां, मुस्लिम मियां, महमूद मियां समेत अन्य कार्डधारियों ने कहा कि फूल - बानो पीडीएस दुकानदार कार्डधारियों से अंगूठा का निशान लेकर भी कार्डधारियों को राशन नहीं देता है। राशन की जगह पर ईंट - पत्थर रखकर अनाज वजन करने की प्रक्रिया को पूर्ण कर देता है। ग्रामीणों ने कहा कि डीलर 2-3 महीना में मात्र एक बार राशन देता है। घाटकुल पंस सदस्य प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि उक्त पंचायत के सभी डीलर राशन वितरण में अनियमितता करते हैं। मामले को जब पंस की मासिक बैठक में उठाया गया तब जनसेवक नुमाई दास डीलरों की जांच करने पहुंचे। उन्होंने कार्डधारियों से किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।