Villagers Protest Against Irregular Water Supply in Manjhne पानी की समस्या को ले ग्रामीणों ने की सड़क जाम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsVillagers Protest Against Irregular Water Supply in Manjhne

पानी की समस्या को ले ग्रामीणों ने की सड़क जाम

मंझने के ग्रामीणों ने अनियमित पेयजल आपूर्ति के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोग हाथ में खाली बाल्टियां और डेगची लेकर सड़क पर बैठे, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
पानी की समस्या को ले ग्रामीणों ने की सड़क जाम

गावां, प्रतिनिधि। मंझने के ग्रामीणों ने अनियमित पेयजलापूर्ति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथ में खाली बाल्टी, डेगची आदि लेकर लोग मुख्य सड़क पर बैठ गए। जिससे गावां सतगावां पथ में लगभग दो घण्टे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग के द्वारा सभी मोहल्लों में पाइप नहीं लगाया गया है। जिससे काफी संख्या में लोग पेयजल से वंचित हो जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पाइप जगह जगह लीक होने के कारण सड़क पर भी पानी बहता रहता है। ग्रामीणों का कहना था कि मंझने में एक व्यक्ति के द्वारा अपने मोहल्ले में पेयजलापूर्ति का पाइप लाइन नहीं बिछाने से आक्रोशित होकर दूसरे मोहल्ले में जा रहे पाइप लाइन को तोड़ दिया है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। सड़क जाम की सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे लिखित आवेदन विभाग को दे। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।