Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTribal Rights Conference Announced Amid Concerns Over Development and Superstition

26 को तिसरी में आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन

गावां में माले के बैनर तले पूर्व विधायक राजकुमार यादव की उपस्थिति में आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई। यादव ने अंधविश्वास के कारण आदिवासियों की परेशानियों का उल्लेख किया और 26 सितंबर को आदिवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 22 Sep 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

गावां, प्रतिनिधि। गावां में माले के बैनर तले पूर्व विधायक राजकुमार यादव की उपस्थिति में आदिवासी समाज की एक बैठक गावां में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संतोष मरांडी व संचालन रमेश सोरेन ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार यादव ने कहा कि अंधविश्वास के कारण बेवजह आदिवासियों को मुकदमे में फंसाया जाता है। क्षेत्र में आदिवासी विधायक रहते हुए भी आदिवासी गांवों का विकास नहीं हो पाया है। दर्जनों गांवों के लोगों का जाति आवासीय व चेक स्लिप आदि नहीं बन पा रहा है। जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को तिसरी में तमाम मुद्दों को लेकर आदिवासी अधिकार सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी संघर्ष मोर्चा व भाकपा माले के द्वारा सम्मेलन की सफलता को ले जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर सुरेंद्र हेम्ब्रम, तालो मरांडी, हुसैन मरांडी, बैजू हेम्ब्रम समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें