Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTree Planting Campaign Launched in Honor of Mothers on World Environment Day 2024

एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण

गावां में बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी पर जोर दिया और लोगों से अपील की कि वे अपने माता के सम्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 10:44 AM
share Share

गावां, प्रतिनिधि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने नौकी आहार में पौधारोपण किया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामान रूप से जिम्मेवारी है।

उन्होंने सभी से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें। बड़ा होने तक पौधे की देखभाल भी करें। कहा कि पेड़ पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देता है बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं। ऐसे में सभी लोग अपने माता के सम्मान में पौधारोपण करें। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गयी है। सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, मुखिया कन्हाई राम, नटवर विश्वकर्मा, पूजा विश्वकर्मा, बबलू साहा, नरेश राणा व राजेश राम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें