Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Deaths of Two Migrant Workers in Deori Train Accidents in Surat and Madhupur

देवरी के दो प्रवासी मजदूरों की मौत होने पर शोक

देवरी के दो गांवों में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। प्रफुल्ल यादव, जो सूरत में मजदूरी करता था, ट्रेन की चपेट में आकर मर गया। वहीं सुखदेव यादव, जो कोलकाता जा रहा था, ट्रेन से गिरकर मृत हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 9 Sep 2024 01:02 AM
share Share

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के दो गांवों में दो प्रवासी मजदूरों की क्रमशः सूरत एवं मधुपुर रेल लाइन के पास मौत हो जाने के बाद बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में रविवार को मातम पसर गया। एक घटना सूरत में हुईं। जहां भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बेलाकोला गांव के प्रवासी श्रमिक प्रफुल्ल यादव 27 वर्ष की गुजरात के सूरत स्थित सारा दरबार के पास शनिवार की शाम में ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बताया कि प्रफुल्ल यादव दस वर्षों से सूरत के अर्चना स्कूल पूना पाटिया रिंग रोड में रहकर मजदूरी करता था। चार माह पूर्व वह अपने गांव से सूरत गया था। जहां एक कपड़ा दुकान में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को दुकान में मजदूरी करने के बाद शाम में अपना रूम लौट रहा था। इसी क्रम में सारा दरबार के पास रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

इधर, दूसरी घटना मधुपुर आसनसोल रेल खंड में पथरौल थाना क्षेत्र के कसोइया के पास हुई। जहां ट्रेन से गिरकर देवरी के जरियाबगी गांव निवासी सुखदेव यादव करीब 47 साल की मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने रविवार को बताया कि सुखदेव यादव मजदूरी के लिए शनिवार सुबह में कोलकाता जाने के लिए घर से निकला था।

उसी क्रम में मधुपुर आसनसोल रेल खंड में कसोइया के पास ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई। शनिवार देर रात में दुर्घटना की सूचना के बाद परिजनों ने शव की शिनाख्त के बाद रविवार को उसका देवघर में पोस्टमार्टम करवाया। रविवार देर शाम मृतक का शव घर लाया। बताया कि सुखदेव यादव एवं प्रफ्फुल यादव अपने घर का कमाऊ सदस्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें