Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहTragic Death of Migrant Worker in Gwalior Highlights Ongoing Crisis

सरिया के प्रवासी मजदूर की ग्वालियर में मौत

सरिया के लुतियानो गांव के 20 वर्षीय मजदूर अर्जुन कुमार की ग्वालियर में करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने अंतिम दर्शन की गुहार लगाई। समाजसेवी सिकंदर अली ने सरकार से शव लाने की अपील की और प्रवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 11 Sep 2024 08:50 PM
share Share

सरिया, प्रतिनिधि। प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सरिया के लुतियानो गावं के मजदूर की ग्वालियर में मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है। गांव के सुखदेव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार की ग्वालियर में आकस्मिक मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी शोक में हैं। मृतक अर्जुन कुमार टाइल्स मार्बल का काम करता था। वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है। उन्होंने सरकार से ग्वालियर से शव लाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। सरकार को झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें