Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहStreet Vendors Hold Cleanliness Rally in Giridih to Promote Hygiene

फुटपाथ दुकानदारों ने शहर में निकाली स्वच्छता रैली

गिरिडीह में फुटपाथ दुकानदारों ने स्वच्छता रैली निकाली। यह रैली गांधी चौक से शुरू होकर टावर चौक तक गई। रैली का उद्देश्य शहर को साफ रखना और कूड़ेदान के उपयोग की अपील करना था। संघ अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 08:03 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। फुटपाथ दुकानदारों ने गुरुवार को फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ के बैनर तले शहर की सड़कों पर स्वच्छता रैली निकाली। स्वच्छता ही सेवा के तहत यह रैली गांधी चौक, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी होते हुए टावर चौक तक गई। इसके बाद टावर चौक से वापस होते हुए गांधी चौक पहुंचकर समाप्त हो गई। रैली के माध्यम से शहर को साफ-सुथरा रखने की अपील की गई। कहा गया कि कूड़ेदान का इस्तेमाल करें, ताकि आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके। रैली की अगुवाई कर संघ अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा उर्फ टारजन ने समस्त छोटे- बड़े दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों पर कूड़ेदान रखने की अपील की। कहा कि निगम लगातार नगर को स्वच्छ रखने का प्रयास कर रही है, लेकिन नगरवासियों के सहयोग व समर्थन के बिना सफलता मुश्किल है। उन्होंने सभी से स्वच्छता के इस मुहिम में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की। मौके पर सचिव अफगान उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, रोहित कुमार, राहुल कुमार, तिजोरी कुमार, धीरज कुमार, मोहम्मद राजू, रंजीत खटीक, पंकज कुमार, शक्ति कुमार शाहा मोहम्मद एतराम, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अनवर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें