Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहSevere Rain Causes Collapse of Mud Houses in Devari Region Families Seek Government Housing Assistance

देवरी में 12 लोगों का कच्चा मकान धंसा, परिजन परेशान

देवरी अंचल क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण बरवाबाद, घोसे, परसाटांड़ और नेकपुरा पंचायत के गांवों में कच्चे मकान धंस गए हैं। पीड़ित परिवारों में मातम है, और महिलाएं एवं बच्चे बारिश में कठिनाइयों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 07:29 PM
share Share

देवरी। पिछले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने से देवरी अंचल क्षेत्र के बरवाबाद, घोसे, परसाटांड़ एवं नेकपुरा पंचायत के गांवों में करीब दर्जनभर लोगों का कच्चा मकान धंस गया। मिट्टी की दीवार से बना कच्चा खपरैल मकान धंस जाने से संबंधित पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया है। बताया कि अतिवृष्टि होने से बरवाबाद पंचायत के समुआडीह गांव में चार लोगों क्रमशः रामदेव महतो, अनिता देवी, प्रेमलता देवी एव कौशल्या देवी तथा बरवाबाद गांव के रामदेव विश्वकर्मा का कच्चा मकान धंस गया है। घोसे पंचायत के देवरी गांव निवासी बिपिन चौधरी, नेकपुरा पंचायत के देवपहाड़ी गांव निवासी सदानंद दास, परसाटांड़ पंचायत के फुलनाडीह गांव के हमीद अंसारी का कच्चा मकान धंस गया है। बताया कि कच्चा मकान धंस जाने से संबंधित परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को बरसात के दिनों में रहन सहन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में समुआडीह गांव के पीड़ित निःशक्त रामदेव महतो व अन्य पीड़ित लोगों ने गुरुवार को बताया कि वे लोग मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। पूर्वजों द्वारा बनाए गए कच्चे मकान में रहकर जीवन यापन करते हैं। पिछले दिनों क्षेत्र में अति वृष्टि होने से कच्चा मकान धंस गया है। मकान धंस जाने से महिलाओं, बच्चों एवं निः शक्त लोगों को नजदीक के पशु शेड अथवा पडोसी के घरों में शरण लेकर रहना पड़ रहा है। लोगों ने अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दिलाकर आवास की मुहैया कराने की मांग प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से की। पंचायत के पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद वर्मा, रवि वर्मा, दिगंबर शर्मा, रतन ठाकुर लक्ष्मण महतो, राधे महतो आदि लोगों ने पीड़ित परिवारों को वरीयता के आधार पर अबुआ आवास निर्माण कार्य की स्वीकृति देकर संबंधित परिवार के सदस्यों की रक्षा करने की मांग प्रशासन से की है। मुखिया प्रसन्ना देवी एवं उनके प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव ने बताया कि आवंटित अबुआ आवास की प्रतीक्षा सूची में दर्ज लाभुकों का अभिलेख तैयार कर शीघ्र ही प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा। जिससे उन्हें समय पर आवास उपलब्ध हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें