Severe Power Outage and Low Voltage Plague Gandey Block Amid Scorching Heat बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Power Outage and Low Voltage Plague Gandey Block Amid Scorching Heat

बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान

गांडेय प्रखंड में पिछले आठ दिनों से भीषण गर्मी के चलते कम वोल्टेज और बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। यहां के 274 गांवों में बिजली केवल 8-10 घंटे मिल रही है, जिससे पानी की समस्या और छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 17 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान

गांडेय, प्रतिनिधि। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान पिछले आठ दिनों से गांडेय प्रखंड में कम वोल्टेज और बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं। बिजली विभाग के इस रवैया को लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों का रोष व्याप्त है। बता दें कि गांडेय प्रखंड के 274 गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने सभी गांवों को 6 फीडर में बांटा है। जिसमें गांडेय, सिजुआ, बरियारपुर, अहिल्यापुर, ताराटांड़ और देवपुर शामिल हैं। उक्त सभी फीडरों के गांवों में बिजली की समस्या हो रही है। आलम यह है कि गांडेय में ग्रामीणों में मात्र 8-10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।

जितनी देर बिजली मिलती है उसमें भी वोल्टेज कम रहता है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कहा कि उमस भरी गर्मी में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चलता है, जिससे पानी की भी समस्या होती है। साथ में छात्र - छात्राओं को पढ़ाई लिखाई में भी समस्या होती है। ग्रामीणों ने कहा कि हल्की बारिश और आंधी के बाद रातभर के लिए बिजली की कटौती कर दी जाती है। विभाग को भीषण गर्मी में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए। इस विषय में ग्रामीण मो इमरान खान ने कहा कि बिजली की समस्या के विषय में पूछने पर संबंधित विभाग के जेई और अन्य कर्मी फोन तक नहीं उठाते हैं। विभाग को बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।