Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहResidents Demand Regular Water Supply Protest Blocks Main Roads in Bengabad

पानी सप्लाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया धरना

बेंगाबाद में नियमित पानी सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ धरना दिया। धरना के चलते मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ। पीएचईडी विभाग के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 30 Aug 2024 08:17 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद व आसपास के क्षेत्रों में नियमित पानी सप्लाई देने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण शुक्रवार सुबह पीएचईडी विभाग के विरुद्ध सड़क पर उतर गए। आक्रोशित ग्रामीण बेंगाबाद चौक के चौराहे पर पर बैरिकेडिंग लगाकर धरना पर बैठ गए। आंदलनकारियों ने घटनास्थल पर डेगची, बाल्टी लेकर प्रदर्शन भी किया। आंदोलनकारियों के मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ जाने से बेंगाबाद-चतरो, बेंगाबाद-लुप्पी, बेंगाबाद-मधुपुर आने जाने वाली मुख्य सड़क स्वतः जाम हो गयी। जाम के कारण ढाई घंटे से अधिक वाहन सड़क जाम में फंसे रहे। हालांकि एनएच पथ पर वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह जारी था। धरना पर बैठे आंदोलनकारियों द्वारा जोर जुल्म के टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है, पीएचईडी विभाग हाय हाय, पीएचईडी विभाग शर्म करो, इंकलाब जिंदाबाद, पीएचईडी विभाग मुर्दाबाद, बेंगाबाद में नियमित पानी सप्लाई देना होगा, देना होगा आदि के जमकर नारे लगाए जा रहे थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम, पंसस प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राम संयुक्त रूप से आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। आंदोलन को सफल बनाने में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने भाग लिया था।

शीघ्र पानी सप्लाई देने के आश्वासन पर आंदोलन वापस: पानी समस्या को लेकर बेंगाबाद चौक पर ग्रामीणों के धरना पर बैठ जाने की सूचना पर पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी रितेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। सहायक अभियंता द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई और एक सप्ताह के भीतर बेंगाबाद में नियमित पानी सप्लाई देने का लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने ढाई घंटे बाद आंदोलन को वापस ले लिया। सहायक अभियंता ने कहा कि पेय जलापूर्ति के लिए लगाये गए दोनों मोटर जल गये हैं। मोटर मरम्मत के बाद नियमित पानी सप्लाई शुरू कर देने का भरोसा दिया है। इसके पूर्व पानी सप्लाई के लिए एक कमेटी गठन करने की बात कही गई। बतला दें कि लगभग दो माह से बेंगाबाद में पानी सप्लाई बंद है। पानी सप्लाई की मांग को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण धरना पर बैठे थे। मौके पर विजय सिंह, प्रवीण राम, रामप्रसाद यादव, शिवपूजन राम, रामलाल मंडल, मनीष मंडल, वीरेंद्र मंडल, प्रमोद गुप्ता, अजय दास, उप मुखिया नकुल रविदास, पवन सिंह, पवन राम, राजेश शर्मा, संतोष ठाकुर, कमल बैठा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें