Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहRecurring Sinkhole on National Highway 114A Raises Safety Concerns in Giridih

गिरिडीह-डुमरी एनएच रोड पर फिर भू-धंसान, हादसे की आशंका

गिरिडीह-डुमरी रोड के नेशनल हाइवे 114 ए पर फिर से धंसान हुआ है। यह वही स्थान है जहां पहले भी गोफ बनते रहे हैं। पिछले दो साल से स्थिरता के बाद, अब सड़क फिर से धंस गई है। गार्डवाल का निर्माण चल रहा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 07:34 PM
share Share

गिरिडीह। गिरिडीह-डुमरी रोड के नेशनल हाइवे 114 ए में फिर से धंसान हुआ है। इस बार भी उसी स्थान पर सड़क धंस गयी है, जहां पर पूर्व में गोफ बनता रहा है। बताया जाता है कि गिरिडीह स्टेडियम के समीप नेशनल हाइवे पर गोफ बनने का सिलसिला कई सालों से चलता आ रहा है। बरसात के दिनों में गोफ बनने की घटना होती है। एक ही स्थान पर सड़क धंस रही है और गोफ बन रहा है। हालांकि पिछले दो वर्ष से यहां धंसान नहीं हुआ था। इस बार फिर से सड़क धंस गयी है। जहां गोफ बनता रहा है, वहां गोफ की हमेशा भराई होती रही है। उक्त स्थल पर सड़क से करीब एक से डेढ़ फीट ऊपर तक मिट्टी भरी हुई है। उसी स्थान पर गुरुवार को भू-धंसान हुई है। इससे खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। रात के अंधेरे में सड़क से सटे भू-धंसान स्थल में बाइक व बड़े वाहन के फंस कर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है।

गार्डवाल का हो रहा है निर्माण

बता दें कि पिछले 15 दिनों से स्टेडियम के पास ही नेशनल हाइवे द्वारा गार्डवाल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। अभी गार्डवाल बनाने का काम चल रहा है। इस बीच गुरुवार को इस धंसान पर नजर पड़ी। गार्डवाल का निर्माण कर रही एजेंसी प्रीति इंटरप्राइजेज के साइट इंचार्ज आदित्य शर्मा ने बताया कि काम कर रहे कर्मियों ने धंसान की जानकारी दी है। सूचना एनएच के अधिकारियों को दे दी गई है।

कोलियरी प्रबंधन करे सहयोग: जेई

एनएच के कनीय अभियंता राजकुमार ने मोबाइल पर कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि उसी स्थान पर सड़क हल्की धंसी है जहां पर पहले भी धंसान होता रहा था। अभी इस धंसान को दुरूस्त किया जाएगा, लेकिन इसके लिए सीसीएल का सहयोग भी चाहिए। सीसीएल अपने तकनीक से भराई करेगा तो समाधान हो जाएगा। कहा कि पहले भी इसी स्थान पर धंसान की समस्या आती रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख