राशन नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने थाना पहुंचकर लगाई गुहार
पीरटांड़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत में कार्डधारियों का आंदोलन उग्र हो गया है। तीन महीने से राशन नहीं मिलने के कारण सैकड़ों कार्डधारी पीरटांड़ थाना में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। राशन वितरण की मांग को...
पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत में पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध कार्डधारियों का आंदोलन उग्र होता जा रहा है। राशन वितरण की मांग को लेकर एक पखवारा से कार्डधारी आंदोलनरत है। लगातार तीन महीने से राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारियों में आक्रोश है। बुधवार को सैकड़ों कार्डधारी पीरटांड़ थाना में न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि कार्डधारियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि पीरटांड़ के नावाडीह पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकानदार पर तीन महीने का राशन वितरण नहीं करने का आरोप है। गांव के सैकड़ों कार्डधारियों ने आवेदन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी, सम्बन्धित विभाग व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। साथ ही कार्डधारी राशन वितरण की मांग को लेकर एक पखवारा से बैठक व विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्डधारियों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राशन वितरण की मांग की थी। बात नहीं बनती देख कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान पर भी विरोध जताया था। पीरटांड़ थाना में डीलर की शिकायत पर बुधवार को एक बार फिर सैकड़ों कार्डधारी थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। कार्डधारियों ने तीन महीने का बकाया अनाज वितरण की मांग पर अड़े हैं। हालांकि कार्डधारियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पीरटांड़ पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।