Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहPoor Man s House Collapses in Gandey Family Seeks Compensation

घर गिरा, बाहर भागकर लोगों ने बचाई जान

गांडेय थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ गांव में हाकिम टुडू का घर गिर गया। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। मलबे में कपड़े, बर्तन और अलमीरा दब गए। पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाया गया। हाकिम टुडू ने प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 28 Aug 2024 06:53 PM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के बरमसिया 1 पंचायत के गोंदलीटांड़ गांव में मंगलवार शाम हाकिम टुडू नामक गरीब आदमी का आशियाना गिर गया। गरीब व्यक्ति का घर गिरने के बाद वह वर्तमान समय में अपने पुराने मिट्टी के घर में रहने को मजबूर हैं। बता दें कि मंगलवार शाम को हाकिम टुडू अपनी पत्नी पानपति कुमारी सहित 6 पारिवारिक सदस्यों के साथ अपने घर में रह रहे थे। इसी क्रम में उसके खपरैल के मकान की छत की लकड़ी टूटने की आवाज आने लगी। हाकिम ने आनन - फानन में अपने सभी पारिवारिक सदस्यों को घर से बाहर निकाला। इसी क्रम में उसका खपरैल का मकान पूरी तरह गिर गया। पारिवारिक सदस्यों के घर के बाहर आ जाने से किसी भी सदस्य को चोट नहीं आई परंतु घर में रखा हुआ कपड़ा, बर्तन, अलमीरा आदि घर के मलबा में दब गये। घर गिरने की आवाज सुनकर आस- पास के पड़ोसी भी हाकिम टुडू के घर पहुंचे। भुक्त भोगी हाकिम टुडू उसके पारिवारिक सदस्य और आस - पास के पड़ोसी ने बुधवार को दिनभर मेहनत करके गिरे हुए मलबे को हटाया और मलबे में दबे हुए सामान को बाहर निकाला। भुक्त भोगी हाकिम टुडू ने प्रशासन को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें