बगोदर सीट पर खुला खाता, निर्दलीय आशीष ने भरा पर्चा
गिरिडीह में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बगोदर विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार आशीष कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अन्य पांच विधानसभा सीटों पर नामांकन शून्य रहा। गिरिडीह, जमुआ, धनवार,...
गिरिडीह। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को जिले के छह में से बगोदर विधानसभा सीट पर पहला नामांकन हुआ। इस सीट के लिए निर्दलीय से आशीष कुमार ने नामांकन किया। अन्य सभी पांचों विधानसभा की सीटों पर दूसरे दिन नामांकन शून्य रहा। गिरिडीह, जमुआ, गांडेय, धनवार और डुमरी के लिए प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे। लेकिन अभ्यर्थी नहीं आये। सिर्फ आशीष कुमार ने निर्दलीय से नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया। हालांकि दूसरे दिन जमुआ सीट को छोड़कर अन्य पांच सीटों के लिए कुल 17 प्रपत्र खरीदे गए। जमुआ सीट पर दूसरे दिन नामांकन प्रपत्र की बिक्री नहीं हुई। गिरिडीह में चार, धनवार में सात, गांडेय में तीन, डुमरी में दो और बगोदर के लिए एक प्रपत्र की खरीदी की गई। दूसरे दिन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन नहीं कराए जाने से सभी पांचों सेंटरों पर सन्नाटा पसरा रहा। नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
एक ने किया नामांकन
बगोदर विधानसभा के लिए निर्दलीय से आशीष कुमार ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है। आशीष ने सम्बंधित निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा, वहीं बासु महतो खेतकों बगोदर ने नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की।
................
गिरिडीह-जमुआ में शून्य नामांकन
गिरिडीह विधानसभा के लिए दूसरे दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया है। सिर्फ 04 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की खरीदी की गई है। इधर, जमुआ विधानसभा में भी नामांकन शून्य रहा। हालांकि नामांकन प्रपत्र की भी बिक्री नहीं हुई। निर्वाची पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ ने कहा कि पहले दिन तीन प्रपत्र खरीदे गए। दूसरे दिन प्रपत्र नहीं बिका।
धनवार: नामांकन शून्य, 7 ने खरीदे पर्चे
धनवार विधानसभा के लिए दूसरे दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है, हालांकि 07 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्रों की खरीदी की है। इसमें निजामउद्दीन अंसारी महेशमरवा, सफीक अंसारी महेशमरवा, मो सगीर बसगी, मो समीउल्लाह जरीडीह, ब्रह्मदेव टुडू गोरियाचूं, करण यादव भोगताडीह और गोपीकृष्ण यादव किसुटांड़ है।
गांडेय: शून्य नामांकन, 3 पर्चे बिके
गांडेय विधानसभा की सीट पर दूसरे दिन नामांकन शून्य रहा, वहीं 03 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे हैं। इसमें शमीम अख्तर खंडोली, रामेश्वर दुसाध महुआटांड़ और मो० कुसुद अंसारी फिटकोरिया है।
दो प्रपत्र बिका, नामांकन शून्य
डुमरी विधानसभा में दूसरे दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया है। सिर्फ दो अभ्यर्थियों ने प्रपत्रों की खरीदी की है। इसमें इन्द्रजीत कुमार जायसवाल इसरी बाजार और रोशनलाल तुरी कंजकीरो है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।