Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहOBC Certificate Application Issues Students in Trouble Due to Jharsheva Portal Glitch

एसडीओ लेवल पर ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं हो रही अप्लाई, अभ्यर्थी परेशान

गोपीकृष्ण वर्मा सियाटांड़(गिरिडीह) ने बताया कि झारसेवा पोर्टल पर ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं हो रहे हैं, जिससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दस दिनों से तकनीकी समस्या के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 Oct 2024 04:35 PM
share Share

गोपीकृष्ण वर्मा सियाटांड़(गिरिडीह) झारसेवा पोर्टल पर इन दिनों अनुमंडल स्तरीय ओबीसी(अंदर बैकवर्ड कास्ट) प्रमाण पत्र अप्लाई नहीं होने से छात्र-छात्राएं व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएससी(कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों के अनुसार ऐसी समस्या बीते दस दिनों से आ रही है। जिसके कारण सभी खासे परेशान हैं। बताया सर्विस प्लस प्रोवाइडर में तकनीकी फॉल्ट से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई है।

पोर्टल पर लिखा आता है नो डाटा फाउंड: सीएससी संचालकों ने बताया कि पहले अंचल स्तर पर ओबीसी बनता है फिर जरूरत पर कोई उचित कारण के साथ संबंधित आवेदन को वे लोग एसडीओ के पास ऑनलाइन अग्रसित करते हैं। इस दौरान आवेदन अग्रसित ना होकर पोर्टल पर "दिए गए मान के विरुद्ध कोई डेटा नहीं मिला। कृपया कोई दूसरा मान प्रदान करें और पुनः प्रयास करें" इंग्लिश में लिखा आ रहा है। इस कारण सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हो रही है। सीएससी संचालक रात के बारह बजे जागकर आवेदन फॉरवर्ड करने की कोशिश करके भी थक चुके हैं। परंतु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली है। थक-हार कर अब वे लोग ओबीसी आवेदन अप्लाई करने से बचते नज़र आ रहे हैं।

क्या कहते हैं पदाधिकारी: खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था। ऐसा क्यों हो रहा है झारसेवा से पता करवाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें