Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहNawadih PDS Cardholders Protest Against Ration Distribution Irregularities

तीन माह से राशन वितरण नहीं करने का आरोप

पीरटांड़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत में कार्डधारियों ने तीन माह से राशन वितरण न होने का आरोप लगाया है। महिला समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकानदार की मनमानी के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 30 Aug 2024 01:27 AM
share Share

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के कार्डधारियों ने तीन माह से राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है। कार्डधारियों ने राशन वितरण में मनमानी का आरोप नावाडीह के महिला समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकानदार पर लगाया है। दुकानदार की मनमानी के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों महिलाओं ने दुकान के समीप जमकर बवाल काटा। बाद में मुखिया के समझाने व वरीय पदाधिकारी से शिकायत के आश्वासन पर कार्डधारी शांत हुए। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखंड के पीडीएस दुकानदार के विरुद्ध लंबे समय बाद कार्डधारियों ने विरोध दर्ज कराया है। दुकानदार की मनमानी के विरुद्ध गुरुवार को नावाडीह के कार्डधारियों ने जमकर बवाल काटा है। बीते तीन माह से राशन वितरण नहीं करने के आरोप में सैकड़ों कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। डीलर की मनमानी की शिकायत कार्डधारियों द्वारा सबसे पहले पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से की गई। गुरुवार को इस मामले में मुखिया के नेतृत्व में बैठक की गई पर बैठक बाद भी बात नहीं बनी। बात नहीं बनती देख गुरुवार को घोरबाद व चंपानगर के कार्डधारी पीडीएस दुकान पहुंच कर विरोध जताया। हालांकि एक बार फिर मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से करने के आश्वासन के बाद कार्डधारी लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें