दर्जनों समर्थकों के साथ थामा झामुमो का दामन
जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई। मुस्लिम...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड अन्तर्गत पिंडरसोत पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी मुस्लिम अंसारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, नेत्री गीता हाज़रा, अनिल चौधरी एवं मुजाहिद अंसारी क़े नेतृत्व में मुस्लिम अंसारी ने झामुमो का दामन थामा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को झामुमो जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय सिंह द्वारा मुस्लिम अंसारी सहित इनके दर्जनों समर्थकों को झामुमो की सदस्यता दिलाई गई। प्रखंड अध्यक्ष चीना खान एवं महिला नेत्री गीता हाज़रा ने कहा कि इनके पार्टी में आने से जमुआ विधानसभा में झामुमो मजबूत हुई है। मौके पर मुस्लिम अंसारी ने कहा कि सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के क्रियाकलाप से प्रभावित होकर हमने झामुमो का दामन थामा है। अब झामुमो में रहकर पार्टी का काम करूंगा। मौके पर समर्थकों में मुख्य रुप से असगर अंसारी, जलील अंसारी, अनवर हुसैन, फकरुद्दीन अंसारी, शफीक अंसारी, खलील अंसारी, गुलाम रशूल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, अख्तर अंसारी, रशूल मियां, रफीक अंसारी सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।