पीडब्ल्यूडी का एनएच में उत्क्रमण के लिए दो सांसदों की मांग पर केंद्रीय मंत्री गंभीर
सांसदों डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और डॉ. सरफराज अहमद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एनएच-82 और एनएच 114ए के उत्क्रमण की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को...
सियाटांड़(गिरिडीह) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक जुलाई को पत्र प्रेषित कर एनएच-82 हिसुआ से नावादा(बिहार), सतगावां, गावां, तिसरी, चतरो होते हुए चकाई(बिहार) तक के पथ को एनएच में उत्क्रमित करने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने भी 31 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बेंगाबाद एनएच 114ए से चतरो, देवरी, तिसरी, गावां, सतगावां नावादा(बिहार) रांची-पटना तक पीडब्ल्यूडी पथ को उत्क्रमित करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग की है।
सांसदों की मांग पर केंद्रीय मंत्री गंभीर, संबंधित विभाग को अग्रतर कारवाई का आदेश: दोनों ही राज्यसभा सांसदों की मांग लगभग समान है। इसमें थोड़ी-सी असमानता है जहां डॉ. सरफराज अहमद ने चतरो से बेंगाबाद को जोड़ने की बात कही है वहीं डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने चतरो से बिहार के चकाई को जोड़ने की बात कही है।
दोनों ही सांसदों के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को अग्रतर कारवाई के लिए पत्र को अग्रेसित कर दिया है। मंत्री ने इसकी सूचना दोनों सांसदों को भी दिया है।
चतरो से बेंगाबाद को जोड़ने की मांग: बताते चलें कि बेंगाबाद-चतरो मार्ग काफी व्यस्ततम मार्गों में से एक है। उक्त मार्ग से हर रोज सैकड़ों बड़े-छोटे वाहन गुजरते हैं। आलम यह है कि यह बनते ही टुटने लगाता है। हर रोज बेंगाबाद, छोटकी खरगडीहा, पारडीह व सियाटांड़ में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसकी चौड़ीकरण की मांग वर्षों से क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। अब लोगों की मांग है कि उक्त मार्ग को चतरो-सियाटांड़-बेंगाबाद से जोड़ जाए ना कि चतरो-चकाई(बिहार) को।
एनएच में उत्क्रमण से होगा चहुंमुखी विकास: बताते चलें कि किसी भी देश के विकास में परिवहन मार्ग का सुगम होना मानव शरीर में धमनियों के होने के समान है। यदि यदि उक्त मार्ग का एनएच में उत्क्रमण हो जाता है तो क्षेत्र के लोगों का चहुंमुखी विकास होगा। लोग आसानी से रांची-पटना-देवघर जैसे बड़े शहरों का सफ़र कर सकेंगे। देवघर के देवीपुर में बने एम्स व देवघर एयरपोर्ट के लिए परिवहन सुगम होगा। इतना ही नहीं सड़क किनारे ढाबा, मोलट आदि खुलेंगे और लोगों की आमदनी बढ़ेगी। जमीन की कीमतों में भी जबरदस्त इजाफा होगा। क्षेत्र के किसानों को आसानी से अपने उत्पाद बेचने के लिए हर वक्त परिवहन वाहन भी उपलब्ध रहेगा।
केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद अन्नपूर्णा का इस ओर ध्यान नहीं: बताते चलें कि उक्त संपूर्ण पथ लगभग कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है। जहां से अन्नपूर्णा देवी सांसद हैं और केंद्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री के पद पर आसीन हैं; परंतु उनका ध्यान इस ओर नहीं गया। इससे क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। जबकि वे कई दफे इस मार्ग से आना-जाना करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।