Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMigrant Worker Sanjay Mahto s Body Lies in Malaysia Family Seeks Justice and Compensation
प्रवासी मजदूर का मलेशिया में पड़ा है शव
बगोदर प्रखंड के औंरा के प्रवासी मजदूर संजय महतो का शव मलेशिया में एक महीने से अधिक समय से पड़ा हुआ है। उनके परिवार में मायूसी है। पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने परिजनों से मुलाकात की और केईसी कंपनी से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 14 Oct 2024 01:12 AM
बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा के प्रवासी मजदूर संजय महतो का शव मलेशिया में एक महीने से भी अधिक समय से पड़ा हुआ है। एक तो मौत का गम और दूसरे में शव नहीं आने से परिजनों में मायूसी है। इधर, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो रविवार को औंरा पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने केईसी कंपनी के अधिकारियों से बात कर मुआवजा राशि के साथ शव भेजने की मांग की है। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर केईसी कंपनी में काम करता था। एक हादसे में उसकी मौत हो गई थी, मगर अबतक उसका शव मलेशिया में पड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।