Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहJMM Meeting in Kharsan Strengthening Organization and Government Achievements

झामुमो की बैठक में कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन

गावां प्रखंड के खरसान में झामुमो की बैठक हुई, जिसमें पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है और विपक्ष की कोशिशों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 8 Sep 2024 11:23 AM
share Share

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित खरसान में झामुमो की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी एवं शफीक अंसारी उपस्थित थे। बैठक में युद्ध स्तर पर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गईं। विचार व्यक्त करते हुए निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है। सभी माता बहनों के खातों में प्रति माह एक हजार रुपए भेजे जा रहे हैं। विभिन्न पदों पर नौकरी भी दी जा रही है। विपक्ष के लोग जांच एजेंसियों का सहारा लेकर सरकार को परेशान करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। कहा कि कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। बैठक में दर्जनों लोगों ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की। शामिल होनेवालों में श्रवण सोनी, मो. शहाबुद्दीन, मो सगीर अली, मो इम्तियाज, मो गुलाम खलीफा, मो. मुख्तार, सुरेश रविदास, मो आजाद, केदार राय आदि के नाम प्रमुख है। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह व संचालन मंसूर आलम ने किया। बैठक में सोनू कुमार, एजाज अहमद, खुर्शीद आलम, मंसूर आलम, सबदर अली, शिवनारायण राउत, बिनोद दास समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें