Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहHeavy Rain Causes Road Collapse in Gandey Villagers Face Severe Disruptions

सड़क व पुलिया टूटने से आवागमन बाधित

गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 के चरघरा से गोदलीटांड़ जाने वाली सड़क भारी बारिश के कारण टूट गई है। बारिश में गार्डवाल और पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 07:58 PM
share Share

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 के चरघरा से गोदलीटांड़ जाने वाली सड़क भारी बारिश के कारण टूट गयी है। बारिश में सड़क के साथ गार्डवाल और पुलिया भी टूट गयी है। पुल टूट जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि चरघरा और गोदलीटांड़ सड़क स्थित छोटकी नदी में पुलिया और गार्डवाल का निर्माण किया गया था। बीते तीन दिनों तक लगातार बारिश होने से सड़क, गार्डवाल और पुलिया टूट गया। बता दें कि उक्त रास्ता से चरघरा, गोदलीटांड़, पदनाटांड़ गांव के ग्रामीण आवागमन करते थे । पुलिया टूट जाने के कारण उक्त गांव के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ग्रामीणों ने पुलिया टूटने की खबर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम को दी थी। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर गुरुवार को बीडीओ निशात अंजुम, ग्रामीण पथ विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध दास, कनीय अभियंता फैयाज अहमद आदि टूटे हुए पुलिया के पास पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। गांडेय बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों की समस्यायों को देखते हुए डायवर्सन के द्वारा एक कच्ची सड़क का निर्माण किया जाएगा। गांडेय यूबीआई से प्रतापपुर यूबीआई सड़क निर्माण के समय टूटे हुए पुलिया का पुनः निर्माण किया जाएगा । वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि उक्त नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव होता है जिस कारण गार्डवाल टूटा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें