Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGarbage Piles Persist in Giridih Despite End of Strike

हड़ताल खत्म, फिर भी शहर में कूड़े का ढेर

गिरिडीह में निगमकर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद भी शहर में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। मुख्य सड़कों, जैसे टुंडी रोड और दर्जी मोहल्ला में गंदगी की भरमार है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 19 Sep 2024 08:04 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। निगमकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त हुए कई दिन बीत गए हैं, बावजूद शहर में कूड़े का ढेर अभी भी लगा है। खासकर मुख्य सड़कों पर गंदगी की भरमार है। टुंडी रोड और दर्जी मोहल्ला में कई दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिससे आगमन में लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को नाक पर रुमाल रखकर इन सड़कों से गुजरना पड़ रहा है। दर्जी मोहल्ला सहित कई प्रमुख सड़कों पर तो कूड़ा सड़क तक फैल गया है। डॉक्टर लाईन रोड और अलकापुरी में भी कूड़े का ढ़ेर लगा है, जिससे आगमन बाधित हो रहा है। इस रोड पर पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो रहा है। मुख्य सड़कों के अलावा गलियों का हाल और भी बदतर है। हड़ताल के दौरान जो गंदगी का ढेर लगा है, वह अबतक नहीं उठा है। नाले-नालियां गंदगी से भरी हुई है। इसकी सफाई नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी डंप कर रहा है। कुरैशी मोहल्ला, झिंझरी मोहल्ला, धरियाडीह, भूईयां टोली, गद्दी मोहल्ला, बरवाडीह, बरमसिया, पंजाबी मोहल्ला, भंडारीडीह, बिशनपुर, पचंबा आदि इलाकों की हालत बेहद खराब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें