Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहGanesh Festival Preparations Meeting on Rules and Regulations Held in HeroDih

हीरोडीह थाना में शांति समिति की बैठक

हीरोडीह में गणेश पूजोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों को नियमों का पालन करने और तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उत्सव समितियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 7 Sep 2024 12:10 PM
share Share

हीरोडीह, प्रतिनिधि। गणेश पूजोत्सव को लेकर शनिवार को हीरोडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में सभी नागरिकों को पूजा के दौरान नियमों और दिशा- निर्देशों का पालन करने की जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में बताया गया कि तेज आवाज में डीजे बजाने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। नियम न मानने पर पुलिस डीजे को जब्त कर कार्रवाई करेगी। इसके अलावा गणेश उत्सव समितियों को दिशा-निर्देशों का पालन करने और मूर्तियों का विसर्जन सिर्फ निर्धारित स्थानों पर करने की हिदायत दी गई। पुलिस ने क्षेत्र वासियों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील की। बैठक में रामानंद पांडे, अजय कुमार द्विवेदी, पवन कुमार बरनवाल, विनय कुमार यादव, अमित कुमार द्विवेदी, राहुल वर्मा, अरविंद कुमार पांडे, विनोद कुमार राणा, लक्ष्मीकांत पांडे आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें