25 हजार लोगों ने उठाया स्वास्थ्य कैंप का लाभ
गिरिडीह में गोपाल हर्बल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का लाभ लगभग 25,000 लोगों ने उठाया। इस कैंप में जोड़ों के दर्द और अस्थमा की दवा बांटी गई। दिल्ली के आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अनिल कुमार ने...
गिरिडीह। सर्कस मैदान में शुक्रवार को गोपाल हर्बल की ओर से लगे एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का लगभग 25 हजार लोगों ने लाभ उठाया। इस कैंप में जोड़ों के दर्द और अस्थमा की दवा लोगों में नि:शुल्क बांटी गई। मौके पर दिल्ली के सीनियर आयुर्वेद डॉ. अनिल कुमार से कैंप में आये मरीजों ने चिकित्सा सलाह भी ली। उन्होंने दवा का सेवन गुनगुने पानी से करने की सलाह दी। कहा कि दर्द से राहत के लिए दवा सुबह और रात सोने के समय गुनगुने पानी से लें। डॉ. अनिल ने कहा कि खराब जीवनशैली और जंक फूड की वजह से बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी अनेक तरह की बीमारियां बढ़ रही है। उन्होंने बेहतर जीवन के लिए जीवनशैली में बदलाव करने और कृत्रिम खाद्य सामग्री को छोड़कर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ को जीवन शैली में शामिल करने की सलाह दी। कहा कि इससे कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने दवा से फायदे होने पर मरीजों को मकतपुर चौक व बरगंडा शिवम हास्पिटल के पास स्थित गोपाल आयुर्वेदिक सेंटर से खरीदने की नसीहत दी। शिविर में काफी संख्या में लोगों ने जोड़ों से जुड़े दर्द को साझा किया। इसमें महिलाएं और बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।