Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहFormer MLA Resolves Land Dispute of Cherwa School Construction to Begin Soon

पूर्व विधायक की पहल पर सलटा विद्यालय का जमीन विवाद

गावां प्रखण्ड के मध्य विद्यालय चेरवा की जमीन विवाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव की पहल पर सुलझ गया है। विद्यालय के 400 छात्रों को अब भवन के अभाव में परेशानी नहीं होगी। पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 28 Aug 2024 01:31 AM
share Share

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखण्ड अंतर्गत मध्य विद्यालय चेरवा के जमीन का विवाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव की पहल पर सलट गया है। चेरवा विद्यालय में करीब 400 छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिन्हें भवन के अभाव में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। बताया गया कि दो बार भवन निर्माण की स्वीकृति मिली और करीब आठ लाख रुपये करके दो बार विद्यालय के खाते में राशि भेजी गई, परंतु जमीन विवाद के कारण राशि वापस कर दी गई। जानकारी के अनुसार विद्यालय के आसपास की जमीन को जिनके पूर्वजों ने विद्यालय को दान में दिया था, उनके परिवारवाले उक्त जमीन पर भवन बनाने का विरोध कर रहे थे। इसकी सूचना पर मंगलवार को धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव विद्यालय पहुंचे व ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने समझाते हुए ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय भवन बनेगा तो उन्हीं लोगों के बच्चे उक्त विद्यालय में अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। इसलिए जब पूर्वजों ने दान में दे दिया है तो भवन निर्माण होने दिया जाए। बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं करें। इस पर सभी ने सहमति जताते हुए उनकी बात मान ली। इसके साथ ही वर्षों से चला आ रहा विवाद सलट गया। विद्यालय भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय में 400 बच्चों का नामांकन है। जिन्हें भवन के अभाव में पढ़ाई करने में परेशानी हो रही थी। पूर्व विधायक की पहल पर मंगलवार को जमीन विवाद के मामले को सलटा लिया गया है। जिससे आनेवाले समय मे भवन का निर्माण आसानी से हो सकेगा। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भवन निर्माण के बाद उक्त विद्यालय के उच्च विद्यालय में उत्क्रमण के लिए विभाग से बात की जाएगी। मौके पर मुखिया गुरुसहाय रविदास, भीम रविदास, बिपिन यादव, गंगा यादव, बिजय यादव,अशोक मोदी, कमलेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने चेरवा गांव स्थित दासो महतो के स्वजनों से मिलकर उनकी आर्थिक मदद की। बता दें कि दो दिन पूर्व दासो महतो की मौत डायरिया से हो गई थी। दासो महतो की पांच पुत्री है और वह घर का अकेला कमाउ सदस्य था। पूर्व विधायक ने स्वजनों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें