अंतिम व्यक्ति को भाकपा माले से जोड़ने का निर्णय
डेढ़ सौ महिला-पुरुषों ने की माले में शामिल होने की घोषणा विधायक पर ठगने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के पिपराटांड़ गांव में सोम
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी के पिपराटांड़ गांव में सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूर्व विधायक के समक्ष पिपराटांड़ के प्रकाश यादव के नेतृत्व में पिपराटांड़ सहित कौशीलवा, चोरानीतरी आदि गांव के लगभग डेढ़ सौ महिला, पुरुष और युवाओं ने दूसरी पार्टियों को अलविदा कहकर माले का दामन थामा है। पूर्व विधायक यादव ने सभी को माला पहना कर स्वागत किया। प्रकाश यादव ने माले में शामिल होने के बाद कहा कि मौजूदा सांसद और विधायक ने पिपराटांड़ के लोगों को ठगने का काम किया है। गांव तक आने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। पुल भी टूटकर धंसने के कगार पर है। लेकिन सांसद और विधायक ने इसे बनाने का काम नहीं किया है जिसके कारण पूरे गांव के लोग माले में शामिल हो गए हैं।
विधायक बना तो हर पंचायत में दूंगा एंबुलेंस : पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो महीने में विधानसभा चुनाव होना है। क्षेत्र की जनता ने साथ दिया और वह विधायक बने तो पिपराटांड़, चोरनीतरी सहित अन्य वंचित गांवों में सड़क, पुल और पुलिया का जाल बिछाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा हर पंचायत में एम्बुलेंस देने का काम किया जाएगा। ताकि किसी भी व्यक्ति का इलाज के अभाव में मौत ना हो सके। उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में किए गए कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि 2014 में विधायक बनने के बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों की लम्बी लकीर खींचने का काम किया था। वंचित गांवों में सड़क बनवा कर मुख्यालय से जोड़ा गया था। जिन गांवों में पानी की समस्या थी वहां बगैर भेदभाव किए बोरिंग और डिप बोरिंग करवाने का काम किया। अगर इस बार जनता जनार्दन ने साथ दिया तो फिर से विकास कार्यों का इतिहास रचा जाएगा। जयनारायण यादव, आशीष यादव, हरि यादव, दरोगी यादव, मुकेश यादव, मुन्ना गुप्ता, तारु यादव, नगीना भुला सरीखे लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।