Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFood Grain Allocation in Bagodar 260 Bags Distributed Amidst Concerns

एफसीआई गोदाम में पहुंचा 260 बोरी राशन

बगोदर में एफसीआई गोदाम में शनिवार को 260 बोरी राशन का आवंटन किया गया। हालांकि, सितंबर में केवल 50% राशन का आवंटन हुआ है, जो कि नाकाफी है। राशन वितरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। गोदाम प्रबंधक ने बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 29 Sep 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित एफसीआई गोदाम में शनिवार को 260 बोरी राशन का आवंटन किया गया है। गोदाम प्रबंधक के द्वारा उक्त राशन को डीलरों को आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ ही बगोदर इलाके में सितंबर महीने में अबतक 50 फीसदी राशन का आवंटन हो गया है। हालांकि यह नाकाफी है। चूंकि राशन वितरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर है और महज अबतक 50 प्रतिशत डीलरों को ही राशन आवंटन किया गया है। बता दें कि बगोदर एफसीआई गोदाम में राशन का आवंटन नहीं होने से डीलरों के बीच राशन का आवंटन नहीं हो पा रहा था। जिसे दैनिक हिन्दुस्तान ने 27 सितंबर के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को एक ट्रक राशन आवंटन किया गया। गोदाम प्रबंधक महादेव कोल्ह ने बताया कि एक ट्रक में 260 बोरी राशन शनिवार को गोदाम में पहुंचा है। जिसे डीलरों के यहां आवंटन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें