Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDurga Puja Begins Devotees Gather for Darshan on Saptami

आज खुलेगा माता रानी का पट, दर्शन को उमड़ेंगे श्रद्धालु

गिरिडीह में बुधवार को सप्तमी पूजा के अवसर पर मां दुर्गा का पट भक्तों के लिए खुल जाएगा। मंगलवार रात मूर्तिकार अंतिम रूप देने में जुटे रहे। बाजारों में दुर्गापूजा की खुशी का माहौल है, जहां लोग खरीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 9 Oct 2024 01:54 AM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। भक्तों के लिए बुधवार को सप्तमी पूजा पर मां दुर्गे का पट भक्तों के दर्शन के लिए खुल जाएंगें। मंगलवार देर रात तक प्रतिमा को अंतिम रुप देने में मूर्तिकार लगे थे। अधिकांश जगहों पर पंडाल व प्रतिमा को फाइनल टच मंगलवार शाम तक दे दिया गया था। किस तरह की प्रतिमा बनी है, इसे देखने के लिए मंगलवार शाम पूजा पंडालों के पास भक्तों की भीड़ लगी रही। मंगलवार शाम को दुर्गा मंडप व पूजा पंडाल रोशनी से जगमग हो गए थे। इधर शहर के बाजार में भी दुर्गापूजा की खुशी चरम पर देखने को मिल रही है। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रेडिमेड कपड़े की दुकान, जूता-चप्पल की दुकान, श्रृंगार की दुकान समेत अन्य दुकानों में लोगों की काफी भीड़ है। शारदीय नवरात्रि के छठे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायिनी की पूजा-अर्चना की गई। विभिन्न दुर्गा मंडपों में नवरात्रि के पाठ से माहौल भक्तियम बना है। हर ओर मां दुर्गे के गीत सुनाई दे रहे हैं। इधर, मंगलवार शाम में दीये जलाने को श्रद्धालु महिलाओं व युवतियों की कतार दुर्गा मंडपों में लगी रही। श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी दुर्गा मंडप, बाभनटोली मंडप, विश्वनाथ दुर्गा मंदिर बरगंडा, अरगाघाट दुर्गा मंडप, सिहोडीह दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा स्थान पचंबा, बोड़ो दुर्गा मंडप, फोरेस्ट ऑफिस मंडप मोहनपुर, शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप, पुराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंदिर, बनियाडीह दुर्गा मंदिर, पपरवाटांड़ दुर्गा मंदिर, सेंट्रलपीट दुर्गा मंदिर समेत अन्य दुर्गा मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने दीये जलाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें